चुनाव आयोग के आदेश के बाद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ जांच शुरु

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2017 - 10:55 AM (IST)

रामपुरः समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान के बेटे और रामपुर की स्वार टाण्डा से विधायक अब्दुल्ला खान की मुश्‍किलें बढ़ने लगी हैं। 2 अलग-अलग पैन कार्ड बनवाने और उनके आधार पर उम्र कम होने के बावजूद चुनाव लड़ने के मामले में चुनाव आयोग ने डीएम रामपुर से तथ्यात्मक जांच आख्या मांगी है।

इस मामले में आईआईएम के अध्यक्ष आकाश सक्सेना ने अब्दुल्ला आज़म की शिकायत चुनाव आयोग से की थी। चुनाव आयोग के पत्र पर डीएम रामपुर शिव सहाय अवस्‍थी ने एडीएम रामपुर को 3 दिन के भीतर डॉक्युमेंट्स की सत्यता की जांच करने के आदेश दे दिए हैं।

बता दें कि 2 अलग-अलग जन्म तिथि के आरोप में आजम खान के बेटे अब्दुल्ला के खिलाफ पहले से ही मामला अदालत में चल रहा है। ताज़ा मामले में अब्दुल्ला पर दो अलग-अलग पैन कार्ड बनवाने का मामला सामने आया है। पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सैना के पुत्र और भाजपा नेता आकाश सक्सैना का आरोप है कि अब्दुल्ला ने विधानसभा चुनाव के दौरान नामांकन प्रकिया में दाखिल किए गए शपथ पत्र में जिस पैनकार्ड के नंबर को बैंक एकाउंट की पासबुक में दर्शाया है, वह पहले वाले पैनकार्ड में मौजूद था।