मंत्रिमंडल में विस्तार करने के बाद बोले योगी-PM की मंशा अनुसार कर रहे काम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 06:48 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रिमंडल में विस्तार करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने सरकार की उपल्बधियां गिनाई। उन्होंने कहा कि 2 साल 5 महीने बाद सरकार का पुनर्गठन हुआ है।

मंत्रिमंडल को लेकर सीएम ने कहा कि मंत्रीमंडल में कई नए चेहरों को जगह दी गई है। कई प्रभारियों को प्रमोट किया गया है। सीएम ने कहा कि हम सब मिल कर काम करेंगे। योगी ने कहा कि हमने हर एक क्षेत्र में काम किया है। पीएम की मंशा के अनुसार हमारी सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले बिजली व्यवस्था खराब थी, अब उसको सुधारा गया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले मंत्रिमण्डल विस्तार के तहत बुधवार को 23 मंत्रियों को शपथ दिलायी गई। इनमें से 18 नये चेहरे हैं। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने छह कैबिनेट, छह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 11 राज्यमंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

Tamanna Bhardwaj