कालीन नगरी भदोही में एक्सपो मार्ट के बाद अब फाइव स्टार होटल की तैयारी

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 09:59 AM (IST)

भदोही:  उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में गुरूवार को एक्सपो मार्ट के लोकार्पण के बाद कालीन नगरी में पांच सितारा होटल के निर्माण के बारे में विचार किया जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कार्पेट सिटी में मार्ट में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) द्वारा अन्तररष्ट्रीय कालीन मेला लगाये जाने की तैयारी में जुट गया है।

इस सम्बन्ध में सीईपीसी के प्रशासनिक सदस्य उमेश कुमार गुप्ता उफर् मुन्ना ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय कालीन मेला जो वाराणसी में लगता था, अब वही कालीन मेला कार्पेट एक्सपो मार्ट भदोही में लगेगा।  ऐसे में जो विदेशी खरीददार आते हैं उनके ठहरने के लिए कार्पेट एक्सपो मार्ट कार्पेट सिटी में ही पंच सितारा होटल का भी निर्माण कराये जाने के लिए सरकार से बात की जायेगी। उन्होंने बताया कि कालीन मेले के साथ ही कार्पेट एक्सपो मार्ट में साड़ी, जूट जैसे उत्पादों के मेले में लगवाये जाएंगे। उन्होने कहा कि कार्पेट एक्सपो मार्ट में 94 दुकाने मौजूद हैं। जिसकी जल्द ही एलाटमेंट की प्रक्रिया शुरू होगी। मौजूद दो हाल में फेयर लगाया जायेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static