चारबाग अग्निकांड के बाद खुली प्रशासन की नींद, इलाके के 2 होटलों को किया सीज

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 04:51 PM (IST)

लखनऊः चारबाग अग्निकांड के बाद जागे प्रशासन ने इलाके के 2 होटलों को सीज कर दिया है। जिला प्रशासन ने बुधवार को कुल 6 होटलों की तलाशी ली, जिसके बाद होटल मेघा और शक्ति लॉज को सीज कर दिया गया। 4 अन्य होटलों में भी कमियां पाई गईं, लेकिन उनमें यात्रियों के ठहरे होने की वजह से सीज नहीं किया गया। 

इस मामले की जांच लखनऊ जोन के एडीजी राजीव कृष्ण को सौंपी गई है। हादसे के बाद 4 अलग-अलग विभाग जांच में जुट गए हैं। इसमें पहले मजिस्ट्रियल जांच है, जिसे सिटी मजिस्ट्रेट विवेक श्रीवास्तव कर रहे हैं। वहीं, दूसरी जांच एलडीए का रहा है, जो दोनों होटलों के नक्शे, जमीन के आवंटन और एनओसी चेक करेगा। इसके अलावा विद्युत सुरक्षा निदेशालय ने भी जांच एक टीम बनाई गई है, जबकि एडीजी लखनऊ जोन भी मामले की जांच कर रहे हैं, जिसके दायरे में फायर सेफ्टी भी आएगी। 

Deepika Rajput