फिरोजाबाद के बाद अब UP के इस जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव

punjabkesari.in Monday, Aug 16, 2021 - 10:19 PM (IST)

मैनपुरीः उत्तर प्रदेश में जिलों का नाम बदलना जारी है। इसी क्रम में फिरोजाबाद जिले का नाम बदलकर चंद्रनगर रखने की तैयारी भी शुरू हो गई है। इसके बाद अब जिला पंचायत की बैठक में मैनपुरी का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा गया है।

बता दें कि सोमवार को जिला पंचायत (District Panchayat) की पहली बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया के सामने मैनपुरी जिले का नाम बदलकर मयन नगर रखने का प्रस्ताव रखा गया। हालांकी इस प्रस्ताव पर सहमति नहीं बन सकी।

दरअसल मैनपुरी मयंक ऋषि की तपोभूमि है। जिसे लेकर बैठक में कहा गया कि भाषा की अशुद्धियों के चलते इसका नाम मैनपुरी हो गया था। बताया गया है कि बैठक में मौजूद सदस्यों ने कहा कि प्रस्ताव को समझने के लिए उन्हें कुछ समय चाहिए।

 


 

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi