हनुमान मंदिर के बाद अब मनकामेश्वर मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 11:47 AM (IST)

लखनऊः राजधानी लखनऊ के प्रसिद्ध अलीगंज हनुमान मंदिर के बाद डालीगंज स्थित प्राचीन मनकामेश्वर मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शनिवार को रजिस्टर्ड डाक से भेजे गए पत्र में 14 अगस्त की शाम तक गिरफ्तार आतंकियों को रिहा करने की बात कही गई है। इनके निशाने पर आरएसएस कार्यालय, वरिष्ठ आरएसएस पदाधिकारी हैं। पत्र मिलने के बाद महंत देव्या गिरी ने पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत की जिसके बाद से मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दोनों मंदिरों में पीएसी जवानों की तैनाती की गई है। 

वहीं मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरी ने खतरा जताते हुए प्रदेश के गृह सचिव व पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजकर सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित कराने और गनर की मांग की है। क्राइम ब्रांच को अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। जांच जारी है। सावन का दूसरा सोमवार होने से मंदिरों में पूजा अर्चना करने वाले लोग बड़ी संख्या में भक्त आते है। मनकामेश्वर मंदिर में सड़क पर बैरियर लगाकर कुछ जवानों की तैनाती के साथ ही गेट पर भी पीएसी के जवान मुस्तैद हैं। यहां गेट पर दो डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर पहले से ही लगे हैं। धमकियों से डरे नहीं पूजा अर्चना करने आए।

मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरी ने बताया कि धमकी भरा यह पत्र शनिवार को प्राप्त हुआ है। लेटर सही भी हो सकता है और नहीं, लेकिन डर बनाने के लिए बहुत है सावन का महीना चल रहा है इसलिए थोड़ी समस्या तो है। दर्शन करने आ रहे लोग बिल्कुल भी डरे नहीं जो बार-बार इस तरीके की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उनके लिए मेरी एक सलाह है। उपासना स्थल नहीं बचेंगे तो आप लोग भी बच नहीं पाएंगे सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन को अच्छे से इंतजाम कर लेना चाहिए।

बता दें कि एटीएस ने बीती 11 जुलाई को सबसे पहले दो संदिग्ध आतंकियों मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन उर्फ मुशीर को लखनऊ से गिरफ्तार था। दोनों के कब्जे से आधुनिक असलहे और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई थी। एक के घर से तैयार कुकर बम और दूसरे के घर से अर्द्धनिर्मित कुकर बम मिला था। एटीएस ने दोनों को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो उनके अन्य सहयोगियों के बारे में जानकारी मिली। इसके आधार पर बाद में लखनऊ से ही मोहम्मद मुस्तकीम, मोहम्मद मुईद और शकील को भी गिरफ्तार किया गया। एटीएस सभी पांच अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है। फिलहाल पांचों अभियुक्त जेल में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static