प्रयागराज: भारी बारिश के बाद गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने के बाद संगम पर जनजीवन प्रभावित

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 03:06 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में आसमान से आफत बरसने का सिलासिला थम नहीं रहा है। राज्य में बीते 3 दिनों के अंदर कई जगह पर मूसलाधार बारिश हुई है। जिसमें प्रयागराज में भारी बारिश के बाद गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने से संगम पर सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में इसी तरह से मानसूनी बारिश जारी रहेगी। कई जिले आंधी-तूफान की चपेट में आ सकते हैं। अगले 5 दिनों में राजधानी लखनऊ में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है। बारिश से कई इलाकों में तालाब पानी से भर गए हैं।

बता दें कि मानसून की बारिश यूपी, बिहार और नॉर्थ-ईस्ट के लोगों के लिए काल बन रही है। पिछले 2 दिनों से लखनऊ व आसपास के शहरों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण अलग-अलग जिलों में हुई घटनाओं में 15 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस बारिश के कारण 133 मकान भी क्षतिग्रस्‍त हुए हैं। साथ ही 23 जानवरों की भी इन घटनाओं में मौत हुई है।

Anil Kapoor