मूर्ति विसर्जन के बाद मौलानाओं पर भड़कीं आसिफ खान, कहा- बलात्कारियों के खिलाफ नहीं जारी करते फतवा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2022 - 02:34 PM (IST)

अलीगढ़: अपने घर में भगवान गणेश की मूर्ति रखकर पूजा करने के बाद सुर्खियों में आई  मुस्लिम महिला ने विधि-विधान से आज गणेश मूर्ति का विसर्जन कर दिया है। इस दौरान रूबी आसिफ खान के पति और उनके पड़ोस में रहने वाली कई महिलाएं मौजूद रही।  वहीं गणेश पूजा को लेकर मुस्लिमा के लिए मौलानाओं ने फतवा जारी किया था, इसे लेकर रूबी आसिफ खान ने मौलानाओं को खरी-खरी सुनाई। उन्होंने कहा कि कहा कि बलात्कारी, गाय कटवाने वाले, तीन तलाक देने वाले, सट्टा जुआ करने वाले लोगों के खिलाफ मौलाना फतवा नहीं जारी करते है। उन्होंने कहा कि उनके फतवे जारी करने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

बता दें कि अलीगढ़ में एक महिला ने 31 अगस्त को अपने घर में  भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की और पूजा अर्चना शुरु कर दी। इस की जानकारी जब मुस्लिम धर्म गुरुओं को हुई तो उन्होंने महिला के खिलाफ फतवा जारी कर दिया। महिला ने बताया कि मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कहा कि वो हिंदू बन चुकी है, इसने अपने यहां मूर्ति रख ली, इसको इस्लाम से खारिज करो और परिवार को जिंदा जला कर मारो… इस तरह की धमकियां दी गई। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी मैं नहीं डरी। महिला ने बताया कि मैं हिंन्दू -देवी देवताओं के सभी त्योहारों को मनाती हुई आई हैं और आगे भी मनाती रहूंगी। मुझे मौलानाओं के फतवे से कोई फर्क नहीं पड़ता है।  

Content Writer

Ramkesh