मायावती के बाद अब अखिलेश यादव ने साधा कांग्रेस पर निशाना

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 05:22 PM (IST)

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती के बाद छत्तीसगढ़ की चुनावी सभाओं में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि समाजवादी पार्टी व साइकिल आगे बढ़ें। लेकिन कांग्रेस साइकिल रोकेगी तो हम भी साइकिल से अपना हाथ पीछे कर लेंगे।

अखिलेश ने आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी, जीएसटी ने लोगों का रोजगार छीन लिया। बड़े-बड़े लोग गरीबों का पैसा लेकर विदेश भाग गए और इन्हें भगाने में बीजेपी-कांग्रेस दोनों का हाथ है। क्योंकि कांग्रेस भी जीएसटी लाना चाहती थी।

उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं से ज्यादा झूठ कोई और नहीं बोल सकता है। पीएम मोदी कहते हैं कि उन्हें छत्तीसगढ़ पहुंचते ही धान की खुशबू आती है। आखिर दिल्ली में उन्हें धान की खुशबू क्यों नहीं आती? अगर उन्हें संसद और राज्य की विधानसभा में धान की खुशबू आ जाती तो अब तक हर किसान की आय दोगुनी हो चुकी होती।

Anil Kapoor