कैबिनेट में तीन तलाक बिल पास होने पर मुस्लिम महिलाओं में खुशी, एक-दूसरे को खिलाई मिठाई

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 02:39 PM (IST)

वाराणसीः मोदी सरकार की कैबिनेट मेें तीन तलाक बिल को मंजूरी मिल गई है। अब संसद सत्र में तीन तलाक बिल पेश करने की खुशी बनारस की गलियों में दिखाई दे रही है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक और घरेलू हिंसा के मुद्दों पर मोदी सरकार के इस फैसले से खुश होकर शहर के लल्लापुरा इलाके में अपनी खशी जाहिर की।

मुस्लिम महिलाओं ने बकायदा मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और पीएम मोदी के कटआउट को प्रतिक स्वरूप मीठाई खिलाने के बाद एक दूसरे को को मिठाई खिलाकर मुंह भी मीठा कराया। इस दौरान मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाया।

मुस्लिम महिलाओं ने बताया कि जिस तरह से तीन तलाक की घटनाएं बढ रही हैं, तीन तलाक कानून बन जाने के बाद लोगों में डर पैदा होगा और सजा मिलेगी और पीड़ित महिलाओं को न्याय मिलेगा। वहीं खुशी में शामिल घरेलू हिंसा और तीन तलाक से पीड़ित महिलाएं भी थी जिन्होंने बताया कि हमको पीएम मोदी से काफी उम्मीदें हैं।

 

Tamanna Bhardwaj