राहुल के बाद अखिलेश ने उठाए राफेल डील पर सवाल, कहा-इसकी जांच हो

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 11:07 AM (IST)

लखनऊः राफेल डील का मुद्दा दिन व दिन तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मुद्दे को लेकर सवाल उठाएं है। अखिलेश ने राफेल डील की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) बनाए जाने की मांग की है।

अखिलेश ने कहा कि 'हमने राफेल डील पर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की मांग की है। बिना जेपीसी के सच्चाई सामने नहीं आ सकती। अब यह मुद्दा वैश्विक हो चुका है।

बता दें कि राफेल सौदे पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के बयान के बाद देश में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी से जवाब मांगा है। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि दो कंपनियों के समझौते के बीच सरकार की कोई भूमिका नहीं है।

राफेल मुद्दे पर ओलांद ने कहा था कि अनिल अंबानी की कंपनी को चुनने का फैसला उनका नहीं था। इसका सौदा भारत के प्रधानमंत्री के कहने पर ही हुआ। इस बयान के बाद केंद्र सरकार पूरी तरह घिर गई है।

Tamanna Bhardwaj