लखीमपुर कांड पर सियासत तेज! अखिलेश यादव ने मृतक किसानों के परिजनों से की मुलाकात, किया ये वादा

punjabkesari.in Thursday, Oct 07, 2021 - 03:37 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी कांड पर सियासत तेज है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और नेता राहुल गांधी के बाद अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज लखीमपुर खीरी में पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने किसान लवप्रीत के परिजनों से मुलाकात की। इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया है।
PunjabKesari
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि लखीमपुर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान शहीद हुए किसान लवप्रीत सिंह को श्रद्धांजलि एवं शोक संतप्त परिजनों से संवेदना प्रकट करने उनके घर पलिया पहुंचे माननीय माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी। न्याय ना मिलने तक जारी रहेगा संघर्ष।
PunjabKesari
अगले ट्वीट में लिखा कि " रिटायर्ड नहीं सिटिंग जज की मॉनिटरिंग में हो जांच, वह देखें कि क्या क्या हुआ है। हम आपके साथ हैं जो कहेंगे वो आपकी मदद करेंगे। सरकार बनने पर नौकरी देंगे"
PunjabKesari
इससे पहले मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार में पीड़ितों को न्याय मिल पाना मुश्किल है। अखिलेश ने कहा कि जिस दिन लखीमपुर खीरी जाना चाहते थे, उस दिन पुलिस पीएससी ने हमें रोक दिया। बैरीकैटिंग, बस जो भी लगा सकते थे उन्होंने लगाकर रोका, जिससे कि हम लखीमपुर खीरी न जा सके। अब अनुमति दी है, ये पहले भी दी जा सकती थी। वहीं बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा भी लखीमपुर खीरी जाएंगे। दोनों नेता मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static