राममंदिर के बाद हनुमानगढ़ी में भी जारी हुआ दर्शनों के लिए शेड्यूल, आज से होगा लागू

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 03:49 PM (IST)

Ayodhya News: रामनवमी मेले के चलते इन दिनों अयोध्या में भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे है। रामलला के दर्शनों के साथ-साथ श्रद्धालु हनुमानगढ़ी का भी दर्शन कर रहे है। रामनवमी 17 अप्रैल यानी बुधवार को मनाई जाएगी। इस दिन यहां पर 40 लाख के करीब श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। जिसको देखते हुए राममंदिर में रामलला के दर्शन की अवधि बढ़ा दी गई है और मंदिर तीन दिन तक 20 घंटे खुला रहेगा। इसी बीच अब पहली बार हनुमानगढ़ी का भी दर्शन शेड्यूल जारी किया गया है, जो 15 अप्रैल से लागू हो जाएगा।


जानकारी के मुताबिक, ऐसा पहली बार हुआ है कि हनुमानगढ़ी में दर्शन की समय सारणी जारी की गई है। यह समय सारणी 15 से 18 अप्रैल तक जारी की गई है। यह शेड्यूल आज लागू हो जाएगा। मंदिर में दर्शनों के लिए भक्तों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। नए शेड्यूल के अनुसार हनुमानगढ़ी पर सुबह 3:00 से 4:00 तक हनुमान जी की आरती पूजा और श्रृंगार होगा। दर्शनार्थियों का प्रवेश प्रातः 4:00 बजे से शुरू हो जाएगा। इसके बाद मंदिर का पट दोपहर 12:00 से 12:20 तक बंद रहेगा।

देखें दर्शन का शेड्यूल
●सुबह 3:00 से 4:00 तक हनुमान जी की आरती पूजा और श्रृंगार
●प्रातः 4:00 बजे से शुरू होगा दर्शनार्थियों का प्रवेश
●दोपहर 12:00 से 12:20 तक बंद रहेगा मंदिर का पट
●दोपहर 3:00 बजे से 3:20 तक आरती पूजा हेतु दर्शन रहेगा बंद
●रात्रि 10:00 बजे से 10:30 बजे तक संध्या आरती में दर्शन रहेगा बंद
●रात 11:30 पर हनुमानगढ़ी पर शयन आरती
●रामनवमी पर रात 2:30 बजे से ही शुरू होगी आरती
● रामनवमी पर सुबह 3:30 पर दर्शनार्थियों का प्रवेश हो जाएगा शुरू
● रामनवमी पर दोपहर 11:45 से 12:20 तक भगवान राम की जन्म आरती
●रामनवमी को सायंकाल की आरती 3:00 से 3:20 तक होगी
●रात 10:00 बजे 10:30 बजे तक संध्या आरती  

Content Editor

Pooja Gill