कोचिंग सेंटर में पहुंच कर छात्रों पर सटा दिया तमंचा, मौके पर पहुंच कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Aug 18, 2022 - 07:07 PM (IST)

महराजगंज: यूपी के महराजगंज के घुघली कस्बे में संचालित एक कोचिंग सेंटर पर गुरुवार को अचानक कुछ युवक पहुंच गए। जिनके हाथ मे तमंचा था। जो तमंचा लहराते हुए कुछ छात्रों को जान से मारने की धमकी देते हुए हंगामा मचा रहे थे। जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी।

जिसके बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह व चौकी प्रभारी पंकज सिंह अपने हमराहियों के साथ आरोपी युवकों को पकड़ने की कोशिश किया तो वह भागने लगे। तभी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर के बरईपट्टी निवासी सुधांशु उपाध्याय के पास से एक अदद कट्टा तथा उसी थानाक्षेत्र के देवतहाँ निवासी नितेश प्रजापति की जेब से एक कारतूस बरामद हुआ। आरोपी युवकों को गिरफ्तार करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

 बताया जा रहा है कि आरोपी युवक नितेश प्रजापति उसी कोचिंग सेंटर में पढ़ता था। दो रोज पूर्व किसी बात को लेकर एक छात्र से विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने अपने पहचान के लोगों को मारपीट के लिए बुला लिया था।

Content Writer

Imran