CM योगी के सैफई दौरे के बाद गंगाजल लेकर पहुंचा सपा नेता, छिड़क कर बोला- लो शुद्ध कर दिया अशुद्ध इलाका

punjabkesari.in Monday, May 24, 2021 - 01:55 PM (IST)

इटावा: किसी ने सही कहा है कि सियासत की लड़ाई दंगल से भी कठीन होती है। दरअसल उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश के जिलों का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में वह विगत दिनों इटावा सैफई गांव भी पहुंचे थे। वहीं सीएम के सैफई से जाने के बाद जमीन को शुद्ध करने के लिए समाजवादी पार्टी का युवा नेता गंगाजल लेकर पहुंच गया।

बता दें कि सपा का युवा नेता मैनपुरी जनपद के भोगांव इलाके का रहने वाला है। जिसने योगी आदित्यनाथ ने जहां-जहां अपने पांव रखे थे वहां-वहां पर गंगाजल छिड़का है। इतना ही नहीं गंगाजल छिड़कने वाले युवा नेता ने कहा कि जब योगी आदित्यनाथ सत्ता में आए थे तो उन्होंने अखिलेश यादव के सरकारी आवास को गंगाजल छिड़क कर शुद्ध किया था इसीलिए आज हमने भी गंगाजल छिड़क का सैफई की धरती को शुद्ध किया है।

Content Writer

Moulshree Tripathi