अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद हंगामा, जमकर की गई तोड़फोड़

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 01:31 PM (IST)

मऊः उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बच्चे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिसके बाद मृत बच्चे के परिजनों ने अस्पताल में परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया। इतना ही नहीं परिजनों अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ भी की।

जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के बुनाई विद्यालय इलाके में स्थित प्राइवेट अस्पताल में एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि बच्चे की दवा के अभाव से मौत हुई है। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की। तभी अस्पताल के स्टाफ ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मृत बच्चे के परिजनों समझा-बुझाकर शांत कराया।

वहीं डॉक्टर ने बताया कि हंगामा करने वाले लोग गाजीपुर के रहने वाले हैं और गाजीपुर की डॉक्टर अर्चना सिंह ने हमारे अस्पताल में रेफर किया था। इस 3 साल के बच्चों को दिमागी बुखार था। बच्चे की हालत काफी गम्भीर थी। जिसके चलते अचानक बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद बच्चे के परिजनों ने काफी हंगामा किया। साथ ही उन्होंने कहा कि दवा ना मिलने का आरोप बिलकुल गलत है। 

Tamanna Bhardwaj