काशी को नहीं मिलने वाली फुर्सत, मुख्यमंत्रियों के बाद अब देश भर के मेयरों का होगा जमावड़ा, PM करेंगे सम्मेलन का शुभारंभ

punjabkesari.in Thursday, Dec 16, 2021 - 02:28 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी को अभी जल्द फुरसत नहीं मिलने वाली नहीं है। मुख्यमंत्रियों के जमावड़े के बाद अब अब यहां देशभर के 200 से ज्यादा मेयरों का जमावड़ा होने वाला है। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी व विशिष्ट अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे।

17 दिसंबर को आयोजित अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन में 200 से ज्यादा महापौर हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी व विशिष्ट अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे। वहीं, 4800 नगर निकायों के अध्यक्ष व पार्षद वर्चुअल माध्यम से शरीक होंगे। इस सम्मेलन का pmindiawebcast. nic. in, डीडी नेशनल उत्तर प्रदेश, youtube. com/ dduttarpradesh, फेसबुक पेज cmouttarpradesh. ट्विटर हैंडिल cmofficeup पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।

बता दें कि सम्मेलन में न्यू अर्बन इंडिया और यूपी में शहरी विकास पर बनी लघु फिल्में दिखाई जाएंगी। महापौरों के पांच समूह पुणे, सूरत में स्वच्छ भारत व अमृत मिशन के तहत कार्यों पर चर्चा करेंगे। 18 व 19 दिसंबर को नगरीय विकास के मॉडल व प्रोजेक्टों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सम्मेलन में नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, अखिल भारतीय मेयर काउसिंल के अध्यक्ष नवीन जैन, सूबे के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी व रवींद्र जायसवाल आदि भी शामिल होंगे।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj