गलती से गोहत्या के बाद गांववालों ने किया दलित युवक का बहिष्कार, उठाया एेसा कदम

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2017 - 10:09 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गलती से गाय की हत्या करने वाले दलित युवक ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि 18 साल के दलित युवक ने गांववालों के बहिष्कार के कारण एेसा कदम उठाया।

जानकारी के अनुसार पुलिस को युवक रामू का शव शनिवार को इटियाथोक थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव के पास मिला। गांववालों को कहना है कि युवक घर से घास काटने की बात कहकर निकला था। फिलहाल पुलिस को युवक के शव के पास कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।

क्या था पूरा मामला?
दलित युवक रामू गोपालपुर बरंडी गांव में अपनी मां और 3 भाइयों के साथ रह रहा था। कुछ दिन पहले खूंटा गाड़ते समय उसका हथौड़ा गलती से बछड़े के सिर पर जाकर लगा जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मजदूरी करके परिवार का पेट पालने वाले रामू की अभी शादी भी नहीं हुई थी। घटना के बाद गांववालों की कई बैठकें हुईं। जिनके बाद ये फैसला किया गया कि पंचायत के आखिरी फैसले तक रामू का बहिष्कार किया जाएगा। घटना के बाद से ही गांववालों ने रामू से बोलना-चालना बंद कर दिया था।