अंग्रेजी के बाद अब इस विषय का पेपर हुआ आउट

punjabkesari.in Sunday, Feb 11, 2018 - 09:34 AM (IST)

इलाहाबादः योगी सरकार की नकलविहीन परीक्षा करवाने की कोशिशों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। दरअसल यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास का कृषि शस्य विज्ञान का पेपर आउट हो गया है। इस खबर के बाद समूचे यूपी में इस विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई है। अब इस विषय की परीक्षा दोबारा से होगी।

बता दें कि जैसे ही पेपर आउट होने की खबर सामने आई शिक्षा विभाग की ओर से जल्द एक्‍शन लिया गया। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि समूचे यूपी में इस विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई है। अब यह पेपर 12 मार्च को नए सेंटर पर दोबारा से करवाया जाएगा। फिलहाल इस मामले में औरैया जिले के 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

गौरतलब है कि अभी हाल ही में शुक्रवार को हरदोई में अंग्रेजी विषय का पेपर लीक हो गया था। जिसके बाद आनन-फानन में इलाहाबाद से पेपर का दूसरा सेट मंगवाकर 85 परीक्षा केंद्रों के पेपर को बदला गया था।