यूपी चुनाव के एग्जिट पोल के बाद अखिलेश यादव ने सभी मतदाताओं विशेषकर युवाओं का जताया आभार, कहा- हम सरकार बना रहे हैं

punjabkesari.in Tuesday, Mar 08, 2022 - 09:36 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 7वें एवं अंतिम चरण के लिए सोमवार को वोटिंग की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आने लगे हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को सभी मतदाताओं खासकर युवाओं के प्रति आभार जताया और दावा किया कि हम सरकार बना रहे हैं।

सपा प्रमुख ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो जाने के बाद ट्वीट किया ''सातवें और निर्णायक चरण में सपा-गठबंधन की जीत को बहुमत से बहुत आगे ले जाने के लिए सभी मतदाताओं और विशेषकर युवाओं का बहुत-बहुत आभार।'' उन्होंने इसी ट्वीट में दावा किया कि ''हम सरकार बना रहे हैं।''
 
उत्तर प्रदेश में 403 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोकदल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, अपना दल (कमेरावादी), महान दल और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा। राज्य में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हुआ और सोमवार को सातवें और अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो गया। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किये जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static