राज्य बार काउंसिल की अध्यक्ष की हत्या के बाद पश्चिमी यूपी की अदालतों में कामकाज ठप

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2019 - 12:39 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष की हत्या के खिलाफ वकीलों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अदालतों में कामकाज गुरुवार को ठप हो गया। मुजफ्फरनगर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद नसीर हैदर ने कहा कि शोक सभा में वकीलों ने इस घटना की निंदा की।

राज्य बार काउंसिल द्वारा बहिष्कार का आह्वान किया गया है। बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर और शामली जिलों में न्यायिक कार्य प्रभावित हुए। पुलिस ने कहा कि राज्य बार काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष दरवेश यादव की बुधवार को आगरा में अदालत परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई।










 

Tamanna Bhardwaj