भाई की मौत की खबर के बाद भी उपनिरीक्षक बहन ने निभाई डयूटी, हर कोई कर रहा तारीफ

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 09:42 AM (IST)

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कर्तव्यनिष्ठ महिला पुलिसकर्मी का अनोखा चेहरा शुक्रवार को उस समय देखने को मिला है। जहां एक महिला उपनिरीक्षक के सगे भाई की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई। उपनिरीक्षक बहन को हादसे की सूचना उस समय मिली जब वह अपनी डयूटी हरदोई में आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए बने हेलीपैड पर लगी थी। भाई की मौत की खबर के बाद महिला दरोगा ने पहले ड्यूटी का फर्ज निभाना जरुरी समझा और बाद में वह भाई की मौत के गम में शामिल होकर परिवार के साथ हुई।

हरदोई की न्यायालय चौकी में तैनात चौकी प्रभारी रामसुखारी की हरदोई के मल्लावा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में हेलीपैड पर ड्यूटी लगी थी। यह सामान्य सी बात है लेकिन जो अलग है वो इनमें डयूटी का फर्ज। दरअसल रामसुखारी जब हेलीपैड पर दोपहर 2 बजे ड्यूटी पर पहुंची उसी समय उनको खबर मिली की उनके सगे छोटे भाई मुरारी सिंह के रुद्रपुर में घर पर सीढ़ियों से गिर गए और उनकी मौत हो गई।

छोटे भाई की मौत की सूचना के बाद भी रामसुखारी ने पहले ड्यूटी के फर्ज को पूरा किया। उन्होंने कहा की ड्यूटी पहले परिवार बाद में और जब मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ गया उसके बाद वह अपने परिवार के गम शरीक होने के लिए निकली। अब इस महिला दरोगा की ड्यूटी और अपने फर्ज के प्रति कर्त्यव निष्ठा की पुलिस के अधिकारी भी प्रशंसा कर रहे हैं।

Anil Kapoor