बारात वापस आने के बाद बारबालाओं ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 04:38 PM (IST)

फतेहपुर: कोरोना महामारी के कारण किसी भी प्रकार की सामूहिक कार्यक्रमों को करने की इजाज़त नहीं है। इसके बावजूद भी लोग नियमों को ताक पर रख कर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फतेहपुर जनपद से सामने आया है। जहां पर बारात वापस आने के बाद एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोग शामिल थे और बारबालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक मामला हुसेनगंज थाना क्षेत्र के भलेवा गांव का है। जहां पर एक युवक की शादी थी। बताया जा रहा है कि बारात वापस आने के बाद घर पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें बारबालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। जिसका वीडियो किसी ने वायरल कर दिया।

पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आते ही जांच कराई गई। कार्यक्रम का आयोजन कराने वाले मालिक के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। 

Edited By

Ramkesh