राजनीतिक रूप से 1947 में आजादी मिली,SC के फैसले के बाद अब संस्कृतिक रूप से मिल गयी: साध्वी ऋतम्भरा

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 10:04 AM (IST)

मथुरा: राम मंदिर आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाली साध्वी ऋतम्भरा ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भारत मे एक नया इतिहास रच गया है। राजनीतिक रूप से भारत को 1947 में आजादी मिल गयी थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संस्कृतिक रूप से भी आजादी मिल गयी है।

उन्होंने कहा कि अब शीघ्र ही रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। उन्होंने कहा कि रामजन्म भूमि की लड़ाई ताला खुलने से राम मन्दिर आंदोलन भारत की सभ्यता और संस्कृति की रक्षा करने की लड़ाई थी। 

जब उनसे पूछा गया कि कृष्ण जन्मभूमि की लड़ाई कब शुरू होगी तो उन्होंने कहा अभी रामलीला की बात कीजिए रामलला अपने बाबा मंदिर में विराजमान होंगे और उन्होंने कहा के मंदिर आंदोलन में भाग लेने वाले सभी लोगों को ओवल रानियों में ध्यान रखा जाएगा। 
 

Ajay kumar