योगी के बाद बीजेपी सांसद ने दिया विवादित बयान, कहा- हनुमान जी भी मानते हैं मेरा आदेश

punjabkesari.in Friday, Nov 30, 2018 - 06:28 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने हनुमान जी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर मैं उस समय कुश्ती संघ का अध्यक्ष होता तो बिना मेरी परमिशन के हनुमानजी कहीं नहीं जा पाते। इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कह डाला कि वहीं हनुमान जी भी मेरा हर आदेश मानते।

उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अलवर जिले के मालाखेड़ा में एक चुनावी सभा में कहा था कि बजरंगबली ऐसे लोकदेवता है जो स्वयं वनवासी है, दलित एवं वंचित हैं।

योगी के इस बयान पर चुटकी लेते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस समय हनुमान जी की चर्चा चारों तरफ हो रही है। ये हनुमान और राम जी की सेना है। 
बीजेपी सांसद गोंडा के नंदिनी नगर महाविद्यालय परिसर में आयोजित सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप और तरण ताल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे। 

Tamanna Bhardwaj