मतदान के बाद युवक ने फेसबुक पर डाली EVM की फोटो

punjabkesari.in Sunday, Mar 11, 2018 - 03:30 PM (IST)

इलाहाबादः फूलपुर सीट पर मतदान करने के बाद एक मतदाता ने ईवीएम की फोटो फेसबुक पर वायरल कर दी। फोटो वायरल होते ही हर तरफ हड़कंप मच गया। वहीं इस इस पोस्ट की फोटो को शेयर कर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक सोरांव विधानसभा के मदारी मतदान केंद्र पर राघवेंद्र प्रताप नाम के युवक ने बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल के नाम के सामने वाले बटन पर क्लिक करते हुए फोटो खींच ली। इस फोटो को उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद जहां उसकी पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं।

लोगों का कहना है कि यह नियमों का उल्लंघन सरकार खुद करा रही है। फोन ले जाने व तस्वीरें खींचने पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। वहीं राजनीतिक दलों के कुछ स्थानीय नेताओं ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बीजेपी को वोट देने वालों को सारी छूट है बस अन्य दलों के लिए फोन ले जाने पर प्रतिबंध है।