सालों बाद मां से मिल कर भावुक हुए CM योगी, सिर पर हाथ रख जननी ने दिया आशीर्वाद

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 09:28 AM (IST)

लखनऊ: उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपनी जननी से मिल कर भावुक हो गये।

कोरोना काल में पिता के देहान्त के बाद पहली बार पौढ़ी गढ़वाल में यमकेश्वर स्थित अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे योगी ने पांव छूकर अपनी मां की आर्शीवाद ग्रहण किया और बाद में इस भावुक मगर यादगार लम्हे को ट्वीट कर अपनी भावनाओं का इजहार किया। ट्वीट में सिफर् ‘मां' शब्द लिखकर मानो उन्होंने अपनी समस्त भावनाओं को उड़ेल दिया। अपने तपस्वी पुत्र को देखकर बुजुर्ग मां का चेहरा दमक उठा था। योगी ने मां का हालचाल पूछा और कुछ समय तक उनसे बातचीत की।

इससे पहले मुख्यमंत्री तमाम सरकारी तामझाम के बगैर पैदल ही अपने गांव पहुंचे जहां पहाड़ी गीत के साथ उनका तहेदिल से स्वागत किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे। योगी ने इससे पहले अपने स्कूल के गुरू का सम्मान किया और ट्वीट कर कहा ‘‘ आज मुझे यमकेश्वर, पौड़ी-गढ़वाल, उत्तराखंड में अपने स्कूल के गुरुजन के दर्शन एवं उनका सम्मान करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ। ''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static