आखिर भाजपा के MLC उम्मीदवारों ने कैसे ले लिए पर्चे वापस ?

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2016 - 03:08 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में 4 उम्मीदवारों के नाम वापसी से हुई किरकिरी को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)ने पूरे मामले की जांच कराने का फैसला लिया है,और इसके लिए वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। इन नेताओं से 6 मार्च तक अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने आज यहां बताया कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही को आगरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमापति राम त्रिपाठी को बांदा, प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ल को मेरठ और लखनऊ-उन्नाव निवार्चन क्षेत्र की जांच प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ला को सौंपी गयी है। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के कुल 36 सीटों पर हो रहे चुनाव में भाजपा ने 21 उम्मीदवार खडे किए थे। जिसमें से पार्टी को सूचित किए बगैर 4 क्षेत्रों के भाजपा उमीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। उन्होंने बताया कि जांच कर रहे पार्टी नेताओं से प्रत्याशियों के चयन, नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया की पूरी जांच करनी है।