अफजाल अंसारी पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, 12 करोड़ 35 लाख की बेनामी संपत्ति को किया कुर्क

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 02:20 PM (IST)

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफियाओं और उनकी अवैध सम्पतियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पूर्वांचल के बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भारी अफजाल अंसारी पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध रूप से धनार्जन कर 12 करोड़ की 35 लाख की बेनामी संपत्ति को कुर्क किया है। प्रॉपर्टी अवैध रुप से उनके पत्नी फरहत अंसारी और बेटियों नुसरत, मारिया और नूरिया अंसारी के नाम से थी।

एसपी ने बताया कि प्रॉपर्टी की लगभग कीमत  12 करोड़ 35 लाख है। कार्रवाई के दौरान एसपी रोहन पी बोत्रे और मोहम्मदाबाद तहसीलदार विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में भारी फोर्स बल मौके पर मौजूद रहा। एसपी ने बताया कि अवैध रूप से धनार्जन की गई संपत्ति पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि मोहम्मदाबाद तहसील के भांवरकोल थाना इलाके में माचा गांव में अंसारी की 3 प्रॉपर्टियां कुर्क की गई है।  उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेश गैंगस्टर 14(1) एक्ट के तहत चल रही कार्रवाई के अनुरुप अफजल अंसारी पर कार्रवाई की गई है। 45 दिनों में करीब तिरालिस करोड़ रुपए की संपत्ति को सीज किया जा चुका है। 

 

Content Writer

Ramkesh