फिर सामने आया यूपी पुलिस का अमानवीय चेहरा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 04:02 PM (IST)

बागपात: यूपी सरकार की पुलिस जनता की दोस्त बनने के लिए कितनी भी कवायद क्यों न कर ले लेकिन अपने दामन पर लगने वाले दागों को रोक नहीं पा रही है। ताजा मामला बागपात की यमुना नदी का है, जहां पुलिस ने एक शव को निकालने के लिए अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी।

दरअसल यमुना नदी में शव मिलने की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को गोताखोरों से निकलवाने की बजाय एक स्थानीय किसान को शव निकालने के काम पर लगा दिया। किसान ने शव को घसीट-घसीट कर बाहर निकाला। अकेले अधेड़ किसान ने शव को रस्सी से बांधकर बाहर निकाला। किसान ने पुलिस से सहायता की मांग भी की, लेकिन असंवेदनशील पुलिस ने शव को हाथ लगाना भी गंवारा नहीं समझा।

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं किसी ने इस सारी घटना की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। वीडियो वायरल होते ही पुलिस अपना चेहरा बचाती हुई नजर आई। पुलिस महकमे के अधिकारियों ने इस मामले की जांच कराए जाने की बात कही है।