शराब माफियाओं के विरुद्ध प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, जहरीली शराब के ठेके को कराया ध्वस्त

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 03:24 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शराब पीने से हुए मौत के बाद सरकार शख्त एक्शन में है।  सरकार लगातर शराब माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है। इसी कर्म में शासन ने जहरीली शराब बेचने वाले ठेके को आज ध्वस्त कर दिया है। ठेके के अन्दर  मौजूद 25 पेटी शराब भी बरामद कर लगी गई। बता जा रहा है कि यह ठेका शराब माफिया दिगंबर का था। एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने बताया जिले में शराब माफियाओं की संपत्ति की जांच की जा रही है। उनके द्वारा अवैध तरीके से जुटाई गई सम्पति को भी पुलिस खंगाल रही है।  एसडीएम ने बताया थाना लोधा इलाके के गांव में शराब के ठेके को ध्वस्त किया गया है।

बता दें कि अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से आधिकारिक जानकारी के अनुसार अलीगढ़ में जहरीली शराब से 36 लोगों की मौत हुई है। हालांकि आंकड़ों को लेकर विरोधाभास है। विपक्षी दलों ने जिला प्रशासन पर जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार की देर शाम इस मामले में कार्रवाई करते हुए आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद को हटा दिया तथा दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया। गुरु प्रसाद को हटाये जाने की पुष्टि करते हुए अपर मुख्य सचिव (नियुक्ति) मुकुल सिंघल ने बताया कि रिग्जियान सैंफिल को नया आबकारी आयुक्त बनाया गया है। लखनऊ में सोमवार को जारी एक बयान में राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि गभाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (उपाधीक्षक) कर्मवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है जबकि घटना के संबंध में खैर के क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह और क्षेत्राधिकारी (शहर-3) विशाल चौधरी से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। 

Content Writer

Ramkesh