Agnipath Scheme Protest: ‘अग्निपथ योजना'' के विरोध में प्रयागराज में धरना-प्रदर्शन, युवाओं ने केन्द्र सरकार का फूंका पुतला

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 07:15 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने सेना में भर्ती के लिये शुरु की गयी ‘अग्निपथ योजना' के विरोध में शुक्रवार को छात्रसंघ भवन पर केन्द्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन करते हुए उसका पुतला फूंका।       

विश्वविद्यालय के छात्र नेता अजय यादव ‘सम्राट' के नेतृत्व मे बड़ी संख्या में छात्रसंघ भवन पर एकत्रित छात्रों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए केन्द्र सरकार से इस योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की। छात्रों ने आगाह किया कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो बड़ी संख्या में छात्र और युवा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

छात्रों ने हालांकि दो बजे पुतला दहन का कार्यक्रम रखा था लेकिन पुलिस को चकमा देकर प्रदर्शनकारी छात्रों ने समय से काफी पहले पुतला दहन कर दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही छात्र वहां से तितर बितर हो गये। अजय सम्राट ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड कर रही है। उन्होने ‘अग्निपथ स्कीम' को तत्काल वापस लेने की जरूरत पर बल दिया।

Content Writer

Mamta Yadav