Agniveer Recruitment: अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होंगे 12 जिलों के युवा, जानें पूरी प्रक्रिया

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 04:26 PM (IST)

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सेना भर्ती कार्यालय की ओर से आयोजित यह रैली 8 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगी। पहले दिन के अभ्यर्थियों को शुक्रवार की रात 12 से 2 बजे के बीच सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ मैदान में रिपोर्ट करना होगा।

भर्ती रैली का समय और प्रक्रिया
अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को दोपहर 12 से 2 बजे के बीच भर्ती स्थल पर अपने दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। बिना दस्तावेजों के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

 इन जिलों के उम्मीदवार होंगे शामिल
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक के अनुसार, रैली में आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, मऊ, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और वाराणसी जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। केवल वे उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे जिन्होंने लिखित परीक्षा पास की है।

भर्ती स्थल पर प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को निम्न दस्तावेज साथ लाना जरूरी होगा :-

  • एडमिट कार्ड
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र
  • निवास, जाति व धर्म प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड और आधार कार्ड
  • विद्यालय/ग्राम प्रधान/नगर निगम द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र
  • अविवाहित प्रमाण पत्र

 अग्निवीर फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया

इस बार की भर्ती रैली में शारीरिक परीक्षा को चार ग्रुपों में बांटा गया है। उम्मीदवारों को 1600 मीटर दौड़ पूरी करनी होगी । इस बार अभ्यर्थियों को अतिरिक्त 30 सेकंड का समय दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

static