BJP सांसद की व्यथा- हमें अपनी ही सरकार में विपक्ष की भूमिका निभाना पड़ रहा है

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 05:33 PM (IST)

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश फर्रुखाबाद के सांसद व भारतीय जनता पार्टी के नेता मुकेश राजपूत ने एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि विपक्ष चैन की नींद सो रहा है। जिस वजह से हमें अपनी ही सरकार में विपक्ष की भूमिका का काम करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में कोई वीआईपी या बड़ा आदमी नहीं है, हम जनता से और जनता हमसे है। विपक्ष को जो आवाज उठानी चाहिए वो हमें ही अपनी ही सरकार में उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल वोट मांगने के लिए आता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन को काम तो करना ही पड़ेगा। जो काम नहीं करेगा उसका पत्ता साफ है। दरअसल हमारी सरकार में हमें ही आवाज उठाना पड़ रहा है। वहीं विपक्ष के लोग तो आराम सो रहे हैं। सांसद ने कहा कि हमारी सरकार ने सबका साथ सबका विकास की बात कही इसलिए जिला प्रशासन सबके साथ समान व्यवहार कर रहा है चाहे वह जनता हो या नेता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static