राजसमंद लाइव मर्डरः सरकार तक आवाज पहुंचाने के लिए AIMIM ने किया विरोध प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2017 - 04:25 PM (IST)

आगराः हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई राजसमंद में 3 मिनट के लाइव मर्डर के वीडियो ने देशभर में उत्पात मचा दिया है। वहीं इस घटना की तपन सरकार तक पहुंचाने के लिए एआईएमआईएम ने विरोध प्रदर्शन किया। ताजनगरी आगरा में विरोध प्रदर्शन करते हुए एआईएमआईएम ने शांति पूर्वक रैली निकाली।

बता दें कि यह रैली शांति पूर्वक तरीके से कर्बला से दरगाह, बजीर पुरा होते हुए सूरसदन हरीपर्वत, सेन्ट जॉन्स चौराहा, राजा मंडी, नालबंद, नाई की मंडी, कलक्टरी पर पहुंची। जहां उन्होंने कुदाल से हत्या करने के बाद शव में लगाई गई आग के विरोध में ज्ञापन दिया।

एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष मुहम्मद इदरीस अली ने कहा कि आने वाले वक़्त में ऐसी घटना फिर किसी के साथ न हो सके। इसके लिए सरकार तक आवाज पहुंचाने के लिए यह विरोध प्रदर्शन किया दा रहा है। ताकि आने वाले समय में न किसी के सिर से पिता का साया हटे, न फिर किसी घर उजड़ सके, न किसी का भाई दूर हो सके, न फिर कोई लव जिहाद, गौ हत्या आदि के नाम पर कोई हत्या कर सके। इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने होंगे।