आगराः बिजली कर्मी को लगा करंट, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2018 - 06:08 PM (IST)

आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक बिजली कर्मी को बिजली लाइन पर काम करते करंट लग गया। इस दौरान बिजली कर्मी नीचे गिर गया। कर्मी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पटियाली-अलीगंज रोड जाम कर दिया।

जनपद के पटियाली क्षेत्र के गांव नगला मक्खन निवासी मेघ सिंह पुत्र सत्यपाल विद्युत विभाग में संविदा कर्मी है। रविवार सुबह गांव में बिजली खराब हो गई थी। जिस पर शट डाउन लेकर कर्मी बिजली लाइन पर काम कर रहा था। काम करने के दौरान अचानक बिजली चालू हो गई। इससे करंट का झटका पड़ा और मेघ सिंह बिजली के पोल से नीचे आ गिर गया। यह देख ग्रामीण उसके पास दौड़े आए। उसे इलाज के लिए पटियाली लेकर पहुंचे।

मरीज की गंभीर हालत को देख कर डॉक्टरों ने उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया। इस घटना की सूचना पर पटियाली कोतवाल जयपाल सिंह परिहार मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया।