आगरा: सीवर की सफाई में उतरे 3 मजदूरों की मौत, 7 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 08:31 AM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के बहरन में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां सीवर की सफाई के लिए 7 मजदूर नीचे उतरे थे। सातों मजदूरों में से 3 की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई व 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए पास के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मृतकों में पिता और 2 पुत्र शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार कस्बा के अशोक नगर में हीरा सिंह कुशवाहा के साथ उनके बेटे यशपाल और हेमंत टैंक में उतरे। इनके बाद गया प्रसाद, चरन सिंह, कोमल सिंह, मनोज वाल्मीकि उतर गए। सीवर की सफाई का काम लगभग हो ही चुका था कि तभी मनोज बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे उठाने के लिए और लोग नीचे गए लेकिन वहां जहरीली गैस होने के कारण वे भी बेहोश हो गए।

इसके बाद घटना की जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने सातों मजदूरों को बाहर निकाला और तुरंत एसएन मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने 3 की मृत घोषित कर दिया व बाकी 4 गंभीर मजदूरों को इलाज चल रहा है। ये लोग मंगलवार रात 8 बजे सीवर टैंक की सफाई के लिए उतरे थे।

Anil Kapoor