आगरा: चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, 25 हजार रूपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 07:55 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश में आगरा के हरीपर्वत क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में फरार चल रहे 25 हजार रूपये के इनामी बदमाशा को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया।  पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरीपर्वत थाने की पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से सूचना के आधार पर रेलवे लाइन आरटीओ रोड के पास चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में 25 हजार रुपये का इनामी आरोपी पंकज घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया जबकि उसका साथी फरार हो गया।    

उन्होंने बताया कि घायल बदमाश के पास से 12 हजार रूपये नगद, सोने की चैन, एक तमंचा और कारतूस आदि बरामद किए। घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिय। उन्होंने बताया कि एटा निवासी गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध एटा व आगरा जिले के विभिन्न थानों में चोरी, डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट व गैंगेस्टर एक्ट आदि के 14 अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार बदमाश हरीपर्वत थाने पर दर्ज मामले में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static