आगरा उपचुनावः शाम 6 बजे मतदान खत्म, करीब 38.02 फीसदी हुई वोटिंग

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 05:44 PM (IST)

आगराः लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में 13 संसदीय सीटों पर मतदान सुबह सात बजे से जारी है।  इसके साथ ही आगरा के उत्तरी विधानसभा में उपचुनाव का मतदान समाप्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक शाम 6 बजे तक-38.02 फीसदी मतदान हुआ है।

बता दें कि आगरा की उत्तर विधानसभा में 19 मई को मतदान और 23 मई को मतगणना होगी। इसके लिए एसीएम- 2 ज्योति कपूर को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। इस सीट पर कुल 4 लाख 9 हजार 346 मतदाता है। बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग का निधन 10 अप्रैल को हो गया था। उनके निधन से उत्तर विधानसभा रिक्त हो गई है। 

भाजपा से पुरुषोत्तम खंडेलवाल, कांग्रेस से रणवीर शर्मा, सपा से सूरज शर्मा, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से दिलीप कुमार बघेल, वंचित इंसाफ पार्टी से राशिद अली चौधरी, आदर्श समाज पार्टी से रोहित, समान अधिकारी पार्टी से लक्ष्मी स्वरूप मित्तल चुनाव लड़ रहे हैं।

Ruby