आगराः गुर्जर आंदोलन देने वाला है दस्तक, रेलवे सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 03:15 PM (IST)

आगराः तूफान का खतरा आगरा में अभी पूरी तरह से टला नहीं था कि गुर्जर आंदोलन की आहट दस्तक देने लगी है। राजस्थान में कभी भी गुर्जर आंदोलन को अंजाम दे सकते हैं। इससे रेलवे ट्रैक, सड़क यातायात बाधित हो सकता है। रेलवे पुलिस को गुर्जर आंदालेन का अलर्ट मिला है। इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत की गई है।

दरअसल पांच फीसद आरक्षण की मांग को लेकर एक दशक से आंदोलन कर रहे गुर्जर समाज ने रेल रोको आंदोलन का एलान किया है। ये आंदोलन भरतपुर के बयाना अड्डा गांव में होगा। बयाना सेक्शन जो दिल्ली मुंबई को जोड़ता है। गुर्जर आंदोलन का सीधा असर आगरा फोर्ट बयाना मार्ग पर पड़ता है। आरपीएफ आगरा को गुर्जर आंदोलन का अलर्ट मिला है, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। 

बता दें कि पिछले साल हुए गुर्जर आंदोलन में रेलवे को काफी नुकसान हुआ था। कई ट्रेन प्रभावित हुई थी। ट्रैक उखाड़ दिए गए थे। गुर्जर आंदोलन के एलान को देखते हुए रेलवे पुलिस ने सुरक्षा को बढ़ाया है। आरपीएफ आगरा के प्रभारी का कहना है कि गुर्जर आंदोलन का अलर्ट मिला है, जिसे देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई गई है। 

डीसीएम आगरा रेल मंडल एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. संचित त्यागी ने कहा है कि रेलवे सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है। पूरे स्टाफ को बताया गया है कि किस तरह रिएक्ट करना है। 

Ruby