आगराः ताजनगरी में सादगी से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 03:25 PM (IST)

आगराः ताजनगरी आगरा में छठवां "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस" सादगी के साथ मनाया गया। कोरोना संक्रमण काल के कारण आगरा में लोगों ने अपने घरों, आवासीय परिसर और पार्क में योगा किया। कई आवासीय सोसाइटी में योग प्रशिक्षक की देखरेख में युवा, महिला और बुजुर्ग सभी ने मिलकर एक साथ योगासन किया। इसके साथ ही योग प्रशिक्षक ने योगाभ्यास करने आये लोगों को योग के लाभ को बताया। वहीं योग में प्रतिभाग करने आये लोगों का भी कहना है कि इससे शरीर स्वस्थ्य और दिमाग तनावमुक्त रहता है।

बता दें कि भले ही आगरा में कोरोना के चलते योग दिवस पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। लेकिन लोगों में योग के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला।

आरपीएफ इंस्पेक्टर वी.के. पचौरी ने बताया कि योग दिवस के मौके पर आरपीएफ के जवानों ने भी योग किया। योग करते समय सभी ने कोरोना को देखते हुए और अधिक सोशल डिस्टेंसिंग बनाई गई। वहीं योग को कोरोना से लड़ने के लिए बेहतरीन हथियार बताया। योग करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है। यदि हम नियमित योग करेंगे तो निश्चित ही तमाम बीमारियों से दूर रहेंगे। 

 

 

Author

Moulshree Tripathi