भाजपा के लिए शुभ है आगरा, PM मोदी करेंगे मिशन 2019 का आगाज

punjabkesari.in Thursday, Jan 03, 2019 - 11:01 AM (IST)

आगरा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 जनवरी को आगरा आ रहे हैं। वह यहां से मिशन 2019 का आगाज करेंगे। पीएम गंगाजल परियोजना समेत करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।सीएम योगी 4 को आगरा आएंगे। भाजपानीत केन्द्र सरकार ने मिशन 2019 को सफल बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। मिशन का आगाज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 जनवरी को आगरा में आयोजित रैली से करेंगे। मंगलवार को एससी आयोग अध्यक्ष और सांसद रामशंकर कठेरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 जनवरी को पीएम के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने आगरा आएंगे।

विकास योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण
2014 के आम चुनाव से पूर्व नवम्बर 2013 में नरेन्द्र मोदी ने आगरा में विजय शंखनाद रैली की थी। वहीं यूपी विस चुनाव के लिए मोदी ने 20 नवम्बर 2016 को भी आगरा में परिवर्तन रैली की थी। यूपी में भी भाजपा बहुमत से आई थी। ऐसे में भाजपा के लिए आगरा शुभ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 नवम्बर 2016 को आगरा में परिवर्तन रैली कर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का आह्वान किया था। आगरा की दोनों चुनावी रैलियों के बाद भाजपा केन्द्र और राज्य की सत्ता में पूरी ताकत से आई। अब भाजपा के सामने मिशन 2019 है। इसी के चलते 9 जनवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा के चुनाव अभियान की आगरा से शुरूआत करने आ रहे हैं। यहां वह सभा संबोधन के साथ विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

Anil Kapoor