ताजनगरी आगरा में नहीं है कोरोना वायरस की जांच-सुविधा, संदिग्ध भेजे जाएंगे पुणे

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 11:19 AM (IST)

आगराः ताजनगरी आगरा में प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर आगरा में जहां ज्यादा सख्ती होनी चाहिए वही यहां के एसएन मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में कोरोनावायरस की जांच की सुविधा नहीं है। जिस वजह से यहां से लिए गए संदिग्ध मरीजों के नमूने पुणे की लैब में भेजे जाएंगे। संदिग्ध मरीजों के नमूने लेने के लिए माइक्रोबायलॉजी विभाग के विशेषज्ञों की टीम बना दी है।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीके अनेजा ने बताया कि माइक्रोबायलॉजी विभाग की वायरोलॉजी लैब बनी हुई है। इसमें स्वाइन फ्लू, डेंगू, चिकनगुनिया, हरपीज जोस्टर के मरीजों की ही जांच की सुविधा है। अभी कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज पहली बार देश में मिले हैं। ऐसे में इसकी जांच यहां की वायरोलॉजी लैब में नहीं हो पाएगी। संदिग्ध मरीजों के नमूने पुणे की नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे जाएंगे। संदिग्ध मरीजों के आने पर इमरजेंसी के आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा, यहां से नमूने लेकर पुणे भेजे जाएंगे। 

Tamanna Bhardwaj