साइड न मिलने पर पुलिसकर्मी की वर्दी उतरवाना जज को पड़ा भारी, ट्रांसफर

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2019 - 03:53 PM (IST)

आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा में कार को रास्ता न देने पर पुलिसकर्मी की वर्दी उतरवाना जज साहब को भारी पड़ गया। इस हरकत के लिए जज साहब का तबादला कर उन्हें महोबा स्थित डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथॉरिटी में जाने का आदेश दिया गया है।

आगरा पुलिस लाइन में तैनात ड्राइवर घूरे लाल ने पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार से शिकायत की थी कि न्यायिक अधिकारी संतोष कुमार यादव ने शुक्रवार को कोर्ट में बुलाकर उनकी वर्दी उतरवा दी थी। सिपाही के मुताबिक, न्यायिक अधिकारी ने उससे कहा कि उसने उनकी गाड़ी को साइड नहीं दी। इसलिए यह सजा दी जा रही है।

मामला सामने आने के बाद एसएसपी ने घूरे लाल और तीनों सिपाहियों को पुलिस लाइन बुलाकर उनका बयान दर्ज किया। इसके बाद मामले की पूरी रिपोर्ट प्रशासनिक जज और जिला जज को भेजी गई। जिसके बाद शनिवार को हाईकोर्ट ने जज का तबादला कर दिया।

 

Deepika Rajput