2 साल की मासूम के साथ ट्रेन के आगे महिला ने लगाई छलांग, बोली- पति और जेठानी ने किया मजबूर

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 08:10 AM (IST)

(मान मल्होत्रा) Agra News: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपनी 2 वर्षीय मासूम बेटी को गोद में लेकर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी अस्पताल में मौत से संघर्ष कर रही है। महिला का मायका और ससुराल आगरा में है। मरने से पहले महिला ने एक वीडियो बनाया था। वीडियो बुधवार को वायरल हुआ। वीडियो में उसने अपनी खुदकुशी का जिम्मेदार अपने पति और जेठानी को ठहराया है।

'ससुराल में महिला का दहेज के लिए किया जाता था उत्पीड़न'
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर हाइवे पर ग्राम पंचायत इटौरा के गांव नगला माकरौल में आरजू का मायका है। पिता का नाम देव सिंह है। उन्होंने बताया कि बेटी आरजू की शादी 18 फरवरी 2020 को ग्राम नगला लालदास (अछनेरा) निवासी मुकेश के साथ की थी। ससुरालीजन दहेज से संतुष्ट नहीं थे। बेटी का ससुराल में उत्पीड़न किया जाता था। पति मुकेश सबसे ज्यादा उत्पीड़न करता था।

महिला ने सुसाइड से पहले वीडियो बनाकर सहेली को भेजा
बताया जा रहा है कि महिला ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया और उसे अपनी सहेली को भेज दिया। जिसमें वह कह रही है कि मैं मरना नहीं चाहती मगर मेरे मरने की वजह मुकेश और उसका पूरा परिवार है। ना चाहते हुए भी अपनी दो साल की बेटी को लेकर आज ट्रेन से कटकर मर रही हूं। तुझे यह वीडियो इसलिए भेज रही हूं कि तू दुनिया को बता सके कि मैं किसी के साथ भागी नहीं हूं, बल्कि मैंने और बेटी ने आत्महत्या की है। मुकेश और उसकी भाभी की वजह से। आरजू की सहेली ने यह वीडियो उसके मायके वालों को दिया था।

Content Editor

Anil Kapoor