Agra News: फिर से होगी डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की नर्सिंग भर्ती परीक्षा, तकनीकी खराबी के कारण हुई थी रद्द

punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 02:13 PM (IST)

आगराः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की नर्सिंग भर्ती परीक्षा (nursing recruitment exam) अब दोबारा करने का फैसला किया है। दरअसल, गुरुवार को हुई आनलाइन परीक्षा में कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। जिसकी वजह से ये परीक्षा संपन्न नहीं हो पाई। परीक्षा पूरी न होने के कारण अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया था। जिसके बाद अब प्रशासन ने ये परीक्षा दोबारा करने का निर्णय किया है।

 
बता दें कि लोहिया संस्थान (Lohia Institute) की स्टाफ नर्स की स्थाई नियुक्तियां निकलने के बाद इनके लिए लगभग 10 वर्ष बाद गुरुवार को देश के 92 केंद्रों पर परीक्षा हुई। नर्सिंग के 431 पदों पर दो पालियों में हो रही परीक्षा में 43,827 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। संस्थान प्रशासन ने एडुटेस्ट सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (Edutest Solutions Private Limited) को परीक्षा संपन्न करवाने की जिम्मेवारी दी थी।

यह भी पढ़ेंः Kanpur News: विधायक इरफान सोलंकी व शौकत अली की 25 करोड़ की संपत्ति जब्त, गैंगस्टर एक्ट के तहत 27 फ्लैट किए गए सील



केंद्रों में परीक्षा शुरू होने से पहले ही हो गई कंप्यूटर में परेशानी
दिल्ली, गोरखपुर, आगरा और अलीगढ़ के 7 केंद्रों में परीक्षा शुरू होने से पहले ही कंप्यूटर में परेशानी होने लगी। कई केंद्रों में परीक्षा के समय बिजली चली गई। वहां बैटरी बैकअप का कोई इंतजाम नहीं दिखा तो कई केंद्रों के कंप्यूटर अपने आप ही बंद होकर दोबारा शुरू होने लगे। कई कंप्यूटर हैंग हो गए। कुछ जगहों पर कीबोर्ड और माउस काम नहीं कर रहे थे। ऐसे में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हुई और परीक्षा सही से न हो पाई। उन्होंने हंगामा किया। संस्थान प्रशासन की ओर से गए सुपरवाइजरों से बात कर प्रशासन ने इन सेंटरों में दोबारा परीक्षा कराने का आदेश जारी कर दिया।

यह भी पढ़ेंः स्मृति ईरानी और बेबी रानी मौर्य ने आगरा में की G20 सम्मेलन की शुरुआत, दीप प्रज्वलित कर किया आगाज



अभ्यर्थी www.drrmlims.ac.in पर दर्ज कर सकते है शिकायत
इस भर्ती पर परीक्षा दोबारा होने के साथ-साथ अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए भी संस्थान ने पत्र जारी कर जानकारी दी है। इसके तहत अभ्यर्थी www.drrmlims.ac.in वेबसाइट पर दिए गए गूगल फॉर्म लिंक पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के लिए अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न 200 रुपये फीस का भुगतान करना पड़ेगा। 

Content Editor

Pooja Gill