Agra News: शिव मंदिर में पूजा करते समय भरभराकर गिरी छत, एक बच्ची समेत 2 की मौत...कई घायल
punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 11:08 AM (IST)

Agra News (मानवेंद्र मल्होत्रा): उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के थाना शाहगंज क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जहां स्थित एक मंदिर में पूजा के दौरान मंदिर परिसर में बने एक कमरे की छत गिर गई। आनन-फानन में पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया। मलबे से घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए जबकि एक बच्ची समेत 2 की मौत हो गई।
दरअसल शाहगंज क्षेत्र के महावीर नगर राधेवाली गली में शिव मंदिर में सोमवार होने के चलते कांवड़ चढ़ाई जा रही थी। सुबह से मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी। हर-हर महादेव के जयकारे लग रहे थे। तभी अचानक से मंदिर परिसर के अंदर बने एक मकान की छत गिर पड़ी।
जयकारों के बीच लोगों के चीखने की आवाज आने लगी और फिर मंदिर में भगदड़ मच गई। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मंदिर में पहुंचे और इस बात की जानकारी पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें...
- Aligarh News: बुजुर्ग दंपत्ति ने राम मंदिर के लिए 400 किलो का बनाया ताला, कारीगरी देख सब लोग रह गए हैरान
वहीं, पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने एक बच्ची समेत 2 को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर के अंदर बने मकान की जर्जर छत सीलन के चलते ढही है।