Agra News: योगी सरकार ने सहेजी ज्ञान की धरोहर, ऐतिहासिक क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का हुआ कायाकल्प

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 01:34 AM (IST)

आगरा, (बृज भूषण): उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण और आधुनिकीकरण के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में, आगरा के सदर स्थित ऐतिहासिक क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का जीर्णोद्धार कार्य पूरा हो गया है। स्वतंत्रता-पूर्व वर्ष 1937 में स्थापित यह लाइब्रेरी अब एक नए और भव्य रूप में ज्ञान प्रेमियों का स्वागत करने को तैयार है।
PunjabKesari
आगरा स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इस ऐतिहासिक भवन का लगभग 3.25 करोड़ रुपये की लागत से व्यापक जीर्णोद्धार किया गया है। महाप्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि इसमें लाइब्रेरी के भवन का पुनरुद्धार, टाइल्स फ्लोरिंग, नई विद्युत व्यवस्था, मजबूत बाउंड्रीवाल, एक आकर्षक मुख्य द्वार, चार टॉयलेट और पार्किंग स्थल का निर्माण शामिल है। हमने दो रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाए हैं। यह पहल लाइब्रेरी की ऐतिहासिक पहचान को अक्षुण्ण रखते हुए उसके बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी।
PunjabKesari
आधुनिक सुविधाएं और ज्ञान का विशाल भंडार
जीर्णोद्धार के बाद, क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी अब आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो गई है। यहाँ एक विशाल लाइब्रेरी हॉल, ई-लाइब्रेरी, आरामदायक रीडिंग रूम, कंप्यूटर रूम और छात्रों व पाठकों की सुविधा के लिए कैंटीन व कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। लाइब्रेरी में 7000 से अधिक किताबें उपलब्ध हैं, जिनमें यूपीएससी, नीट, आईआईटी, जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी विशेष पुस्तकें शामिल हैं। इसका संचालन आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
PunjabKesari
मात्र 80 रुपये सदस्यता शुल्क
आगरा छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पंकज महेंद्रू ने बताया कि लाइब्रेरी के हॉल में 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, जबकि ई- लाइब्रेरी के लिए 18 क्यूबिकल बनाए गए हैं, जिनमें कंप्यूटर सिस्टम भी लगे हुए हैं। वर्तमान में 100 लोगों ने लाइब्रेरी की सदस्यता ले रखी है। लाइब्रेरी में मात्र 80 रुपये प्रतिमाह का सदस्यता शुल्क रखा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें। सीएसआर फंड से यहां एक बुक स्टोर भी बनाया गया है, जहाँ किफायती दरों पर किताबें और स्टेशनरी उपलब्ध है। यह लाइब्रेरी अब सिर्फ किताबों का घर नहीं, बल्कि छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए एक व्यापक लर्निंग हब के रूप में काम करेगी।
PunjabKesari
राज्यपाल करेंगी लोकार्पण
इस नवनिर्मित और पुनर्स्थापित लाइब्रेरी भवन का लोकार्पण 30 जुलाई को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। राज्यपाल के हाथों इस ऐतिहासिक धरोहर का लोकार्पण होना, योगी सरकार की शिक्षा और सांस्कृतिक विरासत के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। क्वीन एम्प्रेस मैरी लाइब्रेरी का यह जीर्णोद्धार योगी सरकार द्वारा अपनी सांस्कृतिक और शैक्षिक विरासत को संरक्षित करने के प्रयासों की एक और मिसाल है, जो आगरा के शैक्षिक और सांस्कृतिक परिदृश्य को और भी समृद्ध करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static