नकली टमाटर सॉस बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस और FSDA टीम ने मारा छापा

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 01:44 PM (IST)

आगराः ताजनगरी आगरा में मिलावटी खाने-पीने का सामान बेचे जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में आगरा के थाना एत्मादउद्दौला इलाके के प्रकाश नगर में पुलिस और एफएसडीए की टीम ने नकली सॉस बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा। यहां भारी मात्रा में नकली सॉस बरामद हुई है।

पुलिस के मुताबिक यह सॉस गंदगी के बीच और मिलावट से बनाया जा रहा था, जो स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह से हानिकारक है। ये सॉस केमिकल से बनाया जा रहा था जोकि पूरी तरह से अवैध है। पूर्व में भी इस नकली मिलावटी सॉस पर छापा मारा जा चुका है। इस छापे के दौरान पुलिस ने गोदाम से लगभग 15 क्विंटल नकली सॉस बरामद किया है। गोदाम से करीब 20 घरेलू सिलेंडर बरामद हुए है। 

पुलिस ने गोदाम मालिक को भी हिरासत में लिया है। बड़ा सवाल ये है कि आखिर ये नकली गोदाम किस के संरक्षण में चल रहा था। जोकि पूर्व में भी छापे के बाद बंद नही हुआ। फिलहाल अब एफएसडीए की टीम और पुलिस इस कारोबार करने वालो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई का मन बना चुकी है।