आगरा के मुख्य सड़कों का बदला नाम, मुगल रोड बना अग्रसेन मार्ग तो नालबंद बना दक्ष चौराहा

punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2019 - 01:46 PM (IST)

आगराः शहरों, स्थानों के नाम बदलने के क्रम में ताजनगरी आगरा के कमला नगर की प्रमुख सड़क मुगल रोड का नाम भी बदल गया है। मुगल रोड का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन मार्ग रख दिया गया है। इसके अलावा नालबंद चौराहा का नाम बदलकर महाराजा दक्ष चौराहा रख दिया गया है।

बता दें कि बृहस्पतिवार को मेयर नवीन जैन की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यकारिणी के दसवें अधिवेशन की बैठक हुई जिसमें नाम बदलने के इन प्रस्तावों को मंजूर कर लिया गया। शहर में तीन स्थानों के नाम बदलने के प्रस्ताव पार्षदों ने रखे थे, जिन्हें आम सहमति से पास कर दिया गया है।

 पार्षद राधिका अग्रवाल ने सुझाव देते हुए कहा कि गुलामी के प्रतीक नामों की जगह वैश्य बहुल कमला नगर क्षेत्र में महाराजा अग्रसेन के नाम पर सड़क का नाम होना चाहिए। अग्रसेन वाटिका में उनकी प्रतिमा भी है। उन्होंने ताजगंज तांगा स्टैंड का नाम ऑटो स्टैंड करने का भी प्रस्ताव रखा। वहीं पार्षद राजेश प्रजापति ने नाल बंद चौराहे के नाम को महाराजा दक्ष के नाम से किए जाने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव पर भी निगम कार्यकारिणी सदस्यों ने सहमति जताई।

 

 

Ajay kumar